On the initiative of District Magistrate, a space laboratory will be set up in district Chamoli.

Chamoli: For the development of space education among children, an aerospace lab is going to be established soon in the border district Chamoli On the initiative of District Magistrate Sandeep Tiwari.

To establish a space laboratory, Deputy Secretary Mangesh Ghildiyal working in the Prime Minister’s Office has established coordination between District Magistrate Chamoli and Boeing Aerospace. This laboratory will help young minds to know the mysteries of space.

Deputy Secretary Mangesh Ghildiyal working in the Prime Minister’s Office has previously worked as Chief Development Officer of Chamoli district and District Magistrate in Tehri and Rudraprayag districts. When IAS Mangesh Ghildiyal was the District Magistrate of Tehri, Sandeep Tiwari District Magistrate of Chamoli was appointed as SDM in over there.

District Magistrate Sandeep Tiwari, while referring to Deputy Secretary Mangesh Ghildiyal in his address at the 76th Republic Day celebrations at the district headquarters Gopeshwar, said that even today his junior officers continue to get guidance and support from him. With his support and guidance, coordination has been done with Boeing Aerospace to establish a space laboratory in the border district Chamoli today. For this, the District Magistrate also expressed his gratitude to the Deputy Secretary.

The opening of the space laboratory will pave the way for young learners to explore the wonders and mysteries of space and getting acquainted with space science will accelerate the country’s progress in the field of space exploration he said.

News In Hindi For The Hindi Readers.

चमोली: सीमांत जनपद चमोली में बच्चों में अंतरिक्ष शिक्षा विकास के लिए जल्द एयरोस्पेस लैब स्थापित होने जा रही है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की पहल पर एयरोस्पेस लैब स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल ने बोइंग एयरोस्पेस के साथ जिलाधिकारी चमोली का समन्वय स्थापित करवाया गया है। इस प्रयोगशाला से युवा मस्तिष्कों को अंतरिक्ष के रहस्यों को जानने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत उप सचिव मंगेश घिल्डियाल पूर्व में जनपद चमोली के मुख्य विकास अधिकारी और टिहरी व रूद्रप्रयाग जिलों में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत रह चुके है। पहाड़ी जनपदों में विकास कार्यो को लेकर आज भी उन्हें याद किया जाता है। आईएएस मंगेश घिल्डियाल जब टिहरी के जिलाधिकारी थे, उस दौरान चमोली के वर्तमान जिलाधिकारी संदीप तिवारी टिहरी में उनके साथ एसडीएम पद पर कार्यरत थे।  जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में अपने संबोधन में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी उनका अपने कनिष्ठ अधिकारियों को मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहता है। उनके सहयोग और मार्गदर्शन से ही आज सीमांत जनपद चमोली में अंतरिक्ष प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए बोइंग एयरोस्पेस के साथ समन्वय किया गया है। इसके लिए जिलाधिकारी ने उप सचिव का आभार भी व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि अंतरिक्ष प्रयोगशाला खुलने से युवा शिक्षार्थियों को अंतरिक्ष के चमत्कारों और रहस्यों का पता लगाने का मार्ग प्रशस्त होगा और अंतरिक्ष विज्ञान से परिचित होने पर अंतरिक्ष अन्वेषण क्षेत्र में देश की प्रगति में तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!