The results of all 10 civic bodies elections came out in district Chamoli.

Chamoli: Election results of 4 municipality council and 06 Nagar Panchayat have been declared in district Chamoli on Saturday afternoon. In the series of winners, Sandeep Rawat, BJP candidate got 3274 defeating congress’s Promod Bisht by 534 votes and won the post of president in Nagar Palika Parishad Gopeshwar and BJP candidate Ganesh Shah won the post of president in Karnaprayag, while Congress candidate Sandeep Singh won the post of president in Gauchar and Congress candidate Deveshwari Shah won the post of president in Jyotirmath.

In the Nagar Panchayats, independent candidate Aarti Navani won the post of president in Pipalkoti, Congress candidate Bina Devi won in Nandanagar, Congress candidate Prithvi Singh Rautela won in Nandprayag, Congress candidate Mohan Bhandari won in Gairsain, Congress candidate Sunita Rawat won in Tharali and independent candidate Sohan Lal won the post of president in Pokhari.

News In Hindi For The Hindi Readers

चमोली में सभी 10 निकाय चुनावों के परिणाम घोषित।
चमोली में 04 नगर पालिका परिषद और 06 नगर पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी संदीप रावत और कर्णप्रयाग अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गणेश शाह ने जीत दर्ज की। जबकि गौचर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह और ज्योतिर्मठ में कांग्रेस प्रत्याशी देवेश्वरी शाह ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।

वहीं नगर पंचायतों में पीपलकोटी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी, नंदानगर में कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी, नंदप्रयाग में कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी सिंह रौतेला, गैरसैंण में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी, थराली में कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत और पोखरी में निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।

किसको मिले कितने वोट

1. नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी संदीप रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट को 534 मतो से पराजित किया। बीजेपी प्रत्याशी संदीप रावत को 3274, कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद बिष्ट को 2740, निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित को 2287, नोटा को 30 वोट मिले और 267 वोट रद्व हुए। कुल वार्ड-11

2. नगर पालिका परिषद ज्योर्तिमठ में कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बीजेपी की सुषमा डिमरी को 446 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी देवश्वरी शाह को 2341, बीजेपी प्रत्याशी सुषमा डिमरी को 1895, निर्दलीय किरण देवी 404, नोटा को 18 वोट मिले। कुल वार्ड-9

3. नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग में बीजेपी प्रत्याशी गणेश शाह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस प्रत्याशी को 87 मतों से पराजित किया। बीजेपी प्रत्याशी गणेश शाह को 1074, कांग्रेस के रामदयाल को 987, निर्दलीय गजपाल सोनी को 155, घनश्याम लाल को 46, अनीता देवी को 835, अनिल कुमार को 748, शिशुपाल लाल को 43, बसंती देवी को 131, जय प्रकाश को 11, नोटा को 24 वोट मिले और 119 वोट रद्व हुए।

4. नगर पालिका परिषद गौचर में कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 187 मतों से पराजित किया। कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सिंह को 2000, निर्दलीय प्रत्याशी सुनील पंवार को 1813, बीजेपी अनिल नेगी को 1702, निर्दलीय प्रवेन्द्र कुमार को 43, नोटा को 03 वोट मिले और 120 वोट रद्व हुए। कुल वार्ड 07.

5. नगर पंचायत पीपलकोटी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती नवानी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति देवी हटवाल को 194 मतों से पराजित किया। आरती नवानी को 654, निर्दलीय ज्योति देवी हटवाल को 460, कांग्रेस की जयंती राणा को 425, बीजेपी की शशि देवली को 321, निर्दलीय हरिबोधनी खत्री को 120, नोटा को 02 वोट मिले।

6. नगर पंचायत नंदानगर (घाट) में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी बीना देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बीजेपी प्रत्याशी संध्या को 183 मतों से पराजित किया। बीना देवी को 650 और संध्या को 467, नोटा को 02 वोट मिले और कुल 09 वोट रद्व हुए।

7. नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी पृथ्वी सिंह रौतेला ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी पंकज सजवाण को 30 मतों से पराजित किया। कांग्रेस के पृथ्वी सिंह रौतेला को 605, बीजेपी के सौरथ वैष्णव को 499, निर्दलीय पंकज सजवाण को 575, निर्दलीय चंद्र सिंह रावत को 18, निर्दलीय दीपक सिंह को 01, नोटा को 03 वोट मिले और 37 वोट रद्द हुए।

8. नगर पंचायत गैरसैंण में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी मोहन भंडारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बीजेपी प्रत्याशी ममता नेगी को 460 मतों से पराजित किया। कांग्रेस के मोहन भंडारी को 1605, बीजेपी की ममता नेगी को 1145, यूकेडी के पवन नेगी को 142, निर्दलीय पुष्कर रावत को 480, निर्दलीय मनोज कुमार को 40, नोटा को 04 वोट मिले और 95 वोट यहां पर रद्व हुए।

9 नगर पंचायत थराली में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे बीजेपी प्रत्याशी सुमन देवी को 544 मतों से पराजित किया। कांग्रेस की सुनीता देवी को 905, बीजेपी प्रत्याशी सुमन देवी को 361, निर्दलीय प्रीति देवी को 101, नोटा को 11 वोट मिले और 46 वोट रद्द हुए। जबकि वार्ड-2 देवराडा में मतदान नही हुआ
10. नगर पंचायत पोखरी में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र को 07 मतों से पराजित किया। निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल को 574, निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र 567, बीजेपी के सिताबू लाल को 552, कांग्रेस के समुद्रा देवी को 494, नोटा 09 वोट मिले और 63 वोट रद्व हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!