Priyanka, student of P.G. College Gopeshwar will be the special guest on Republic Day.
Chamoli: NSS volunteer Priyanka Nautiyal, currently studying at Govt. P.G.College Gopeshwar has been invited as a special guest in the Republic Day parade organized in New Delhi on this Republic Day.

NSS officer D.S Negi told that under the ‘My Bharat Yuva Bharat Abhiyan’, the college’s NSS volunteer Priyanka Nautiyal has been invited by the Ministry of Youth Welfare as a special guest in the Republic Day parade on the basis of the work done in the field of social awareness and culture preservation. The volunteer’s father Shanti Prasad Nautiyal has also been invited to the program.
Principal Prof. MP Nagwal, Dr. Dinesh Sati, Dr. Vandana Lohani, Dr. Rachna Tamta, Dr. Premlata etc. expressed happiness over the selection of the student.
News In Hindi For The Hindi Readers
चमोली: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर की एनएसएस स्वयंसेवी छात्रा प्रियंका नौटियाल इस वर्ष के गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित की गई है।
एनएसएस अधिकारी डीएस नेगी ने बताया कि माई भारत युवा भारत अभियान के तहत महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी प्रियंका नौटियाल को सामाजिक जागरूकता, संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर गणतंत्र दिवस परेड में विशिष्ट अतिथि के तौर युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में स्वयंसेवी के पिता शांति प्रसाद नौटियाल को भी आमंत्रित किया गया है।
छात्रा के चयन पर प्राचार्य प्रो एमपी नगवाल, डॉ दिनेश सती, डॉ वंदना लोहनी, डॉ रचना टम्टा, डॉ प्रेमलता आदि ने खुशी जताई।